MLC 2023: पोलार्ड से लेकर राशिद खान तक, अमेरिका में धूम मचाएंगे ये सभी सितारें; देखें लाइव स्ट्रीम औ (Image Source: Google)
MLC 2023: इंडियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग... बीते समय में 'फटाफट क्रिकेट' ने क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज किया है और अब इसी बीच अमेरिका में भी एक नई टी20 लीग का आयोजन होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की।
अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आगाज 13 जुलाई (भारतीय समय अनुसार 14 जुलाई) से होने वाला है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 15 मैच होंगे जिसके बाद एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फिर फाइनल मैच (31 जुलाई) खेला जाएगा।
टीमें और कप्तान