Advertisement

MLC 2023: पोलार्ड से लेकर राशिद खान तक, अमेरिका में धूम मचाएंगे ये सभी सितारे; देखें लाइव स्ट्रीम और टीमों से जुड़ी सभी जानकारी

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आगाज 13 जुलाई (भारतीय समय अनुसार 14 जुलाई) से होने वाला है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 12, 2023 • 16:13 PM
MLC 2023: पोलार्ड से लेकर राशिद खान तक, अमेरिका में धूम मचाएंगे ये सभी सितारें; देखें लाइव स्ट्रीम औ
MLC 2023: पोलार्ड से लेकर राशिद खान तक, अमेरिका में धूम मचाएंगे ये सभी सितारें; देखें लाइव स्ट्रीम औ (Image Source: Google)
Advertisement

MLC 2023: इंडियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग... बीते समय में 'फटाफट क्रिकेट' ने क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज किया है और अब इसी बीच अमेरिका में भी एक नई टी20 लीग का आयोजन होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की।

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आगाज 13 जुलाई (भारतीय समय अनुसार 14 जुलाई) से होने वाला है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 15 मैच होंगे जिसके बाद एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फिर फाइनल मैच (31 जुलाई) खेला जाएगा।

Trending


टीमें और कप्तान

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स - सुनील नरेन
एमआई न्यूयॉर्क - कीरोन पोलार्ड
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स - एरोन फिंच
सिएटल ओरकास - वेन पॉर्नेल
टेक्सास सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस
वाशिंगटन फ्रीडम - मोइसेस हेनरिक्स

कहां देख सकते हैं मेजर लीग क्रिकेट के मैच

भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जियो सिनेमा ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर मेजर लीग क्रिकेट के मैच Sports18 पर प्रसारित किये जाएंगे। भारतीय समय अनुसार यह सभी मुकाबले सुबह 6 बजे शुरू होंगे।

ये स्टार खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवे

मेजर लीग क्रिकेट में चार चांद लगाने के लिए दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे। इन खिलाड़ियों में फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, मार्कस स्टोइनिस, एरोन फिंच, जेसन रॉय, लियाम प्लंकेट, दासुन शनाका, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

यहां देखें सभी टीमों के पूरे स्क्वाड

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स - आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम ज़म्पा, रिले रोसौव, स्पेंसर जॉनसन, अली खान, उन्मुक्त चंद, जसकरण मल्होत्रा, नितीश कुमार, कॉर्न ड्राई, अली शेख, सैफ बदर, शैडली वान शल्कविक, भास्कर यादराम, गजानंद सिंह

एमआई न्यूयॉर्क -  कीरोन पोलार्ड(कप्तान) , ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड वीजे, कगिसो रबाडा, निकोलस पूरन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्टीवन टेलर, हम्माद आजम, एहसान आदिल, नोस्थुश केनजिगे, मोनांक पटेल, सर्बजीत लड्डा, शायन जहांगीर, काइल फिलिप, साईदीप गणेश, जसदीप सिंह

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स - एरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, लुंगी एनगिडी, कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, कारमी ले रूक्स, ब्रॉडी काउच, डेविड व्हाइट, स्मिट पटेल, संजय कृष्णमूर्ति, अमिला अपोंसो

सिएटल ओरकास - क्विंटन डी कॉक, वेन पार्नेल (कप्तान), दासुन शनाका, सिकंदर रज़ा, हरमीत सिंह, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजने, कैमरून गैनन, आरोन जोन्स, नौमान अनवर, फणी सिम्हाद्री, एंजेलो परेरा, मैथ्यू ट्रॉम्प, निसर्ग पटेल

टेक्सास सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, डैनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ड्वेन ब्रावो, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंथा, मिलिंद कुमार, सामी असलम, कैमरून स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, जिया शहजाद, सैतेजा मुक्कमल्ला

Also Read: Live Scorecard

वाशिंगटन फ्रीडम - मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), एनरिक नॉर्खिया, वानिंदु हसरंगा, मार्को जानसेन, ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने,, जोश फिलिप, एंड्रीज गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पीनार, सौरभ नेत्रावलकर, साद अली, डेन पिड्ट, सुजीत गौड़ा, जस्टिन डिल, अखिलेश बोडुगम, बेन द्वारशुइस , उस्मान रफीक


Cricket Scorecard

Advertisement