Malti Chahar lauds Deepak Chahar’s game changing innings in 2nd ODI against Lanka (Image Source: Google)
भारत ने श्रीलंका को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट से हराया। इस मैच के हीरो रहे भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जिन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाने के अलावा बल्लेबाजी में साहसिक पारी खेलते हुए 69 रन बनाए।
चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ नाबाद 84 रनों की साझेदारी की और भारत को हार के मुंह से निकालते हुए जीत का स्वाद चखाया। इसके बाद ट्विटर से लेकर क्रिकेट फैंस ने चाहर के तारीफों के पुल बांधे। इस क्रम में चाहर की बहन और जानी मानी फिल्मी हस्ती मालती चाहर भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपने भाई की जमकर तारीफ की।
अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मालती ने लिखा,"और भाई तुमने कर दिखाया। भारत के लिए मैच जीता और साथ ही पूरे भारतीयों का दिल भी। आप स्टार है और ऐसे ही चमकते रहे।"