ममता बनर्जी की पीएम मोदी से अपील, सौरव गांगुली को आईसीसी के लिए भेजा जाए
सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद कई राजनीतिक पार्टियां बीजेपी पर निशाना साध रही हैं। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली को लेकर पीएम मोदी से एक अपील की है।
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी के रूप में 36वां अध्यक्ष मिल गया है। अब रोजर बिन्नी ही बीसीसीआई को आगे लेकर जाने का काम करेंगे। रोजर बिन्नी के आने से पहले और गांगुली को हटाए जाने की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोंरीं थी और गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने का अभी तक विरोध किया जा रहा है।
कांग्रेस और अन्य पार्टियां गांगुली को निकाले जाने से काफी खफा हैं और बीजेपी को अपने निशाने पर ले रही हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सौरव गांगुली का भरपूर समर्थन किया है और कहा है कि गांगुली को किस गलती की सज़ा मिली है और जय शाह को क्यों नहीं निकाला गया। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से गांगुली को लेकर एक अपील भी की है।
Trending
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की है कि सौरव गांगुली को ICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने देना चाहिए। बनर्जी ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं सभी देशवासियों की ओर से कहती हूं कि सौरव गांगुली हमारा गौरव हैं, उन्होंने अपने खेल और प्रशासन करियर को कुशलता से प्रबंधित किया है। वो बीसीसीआई अध्यक्ष थे। उन्हें अनुचित तरीके से बाहर किया गया था; इसका मुआवजा उन्हें आईसीसी में भेजकर मिलना चाहिए।'
I request PM to make sure Sourav Ganguly must be allowed to contest ICC election. He's a popular figure which is why he is being deprived. Request GoI not to take a decision politically, but for cricket, sports...He is not a political party member: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/mXmqWrX2rM
— ANI (@ANI) October 17, 2022
Kolkata, West Bengal | On behalf of all countrymen I say that Sourav Ganguly is our pride, he has skillfully managed his sports & administration career. He was BCCI president. He was excluded in an unfair way; the compensation for it will be to send him to ICC: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/U25UKJ3LKQ
— ANI (@ANI) October 17, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
आगे बोलते हुए ममता ने कहा, 'मैं पीएम से अनुरोध करती हूं कि ये सुनिश्चित करें कि सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए। वो एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है। भारत सरकार से अनुरोध है कि राजनीतिक रूप से निर्णय न लें, वो राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं।'