डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाकर पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए बना दिया अनोखा रिकॉर्ड
6 अक्टूबर। भारत ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से हरा दिया। यह भारत की घर में 100वीं टेस्ट जीत है। इस मैच में वेस्इंडीज की हालत यह
6 अक्टूबर। भारत ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से हरा दिया। यह भारत की घर में 100वीं टेस्ट जीत है। इस मैच में वेस्इंडीज की हालत यह रही की उसने अपने 20 में से 14 विकेट तीसरे दिन शनिवार को ही खो दिए। स्कोरकार्ड
यह भारत की रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है जबकि वेस्टइंडीजज की यह अभी तक रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार।
Trending
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पृथ्वी शॉ भारत के केवल छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
गौरतलब है कि भारत की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (139), पदार्पण कर रहे पृथ्वी शॉ (134), रवींद्र जडेजा (नाबाद 100), चेतेश्वर पुजारा (86) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 649 रनों पर ही घोषित कर दी थी।
शॉ का यह पदार्पण मैच था और अपने पहले ही मैच में शतक जमाने वाले वह भारत के 15वें बल्लेबाज बने हैं। उनकी शानदार पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड
Man of the Match award on debut for India in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 6, 2018
Pravin Amre, 1992
RP Singh, 2006
Ravi Ashwin, 2011
Shikhar Dhawan, 2013
Rohit Sharma, 2013
Prithvi Shaw, 2018*#INDvWI