Cricket Image for BCCI ने की टीम इंडिया के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा, 2 बड़े खिलाडि़यों की ह (Image Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार (15 अप्रैल) को टीम इंडिया की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया। जिसकी अवधि 20 अक्टूबर 2021 से सितंबर 2021 तक की है। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में बने हुए हैं।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्रमोट कर के एक कैटेगरी में जगह दी गई है। 2019-20 के सीजन में वह ग्रेड बी में थे। इसके अलावा हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड ए से बी में कर दिया गया है।
मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे और केदार जाधव को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।