Advertisement

इंडिया ए ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ए को 1 विकेट से हराया, मनीष पांडे की कप्तानी पारी

4 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मनीष पांडे की नाबाद 93 रन की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ए ने ट्राई सीरीज के एक रोमाचंक मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से हरा दिया। पांडे द्वारा 85 गेंदों में खेले

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 04, 2017 • 09:03 AM
 Manish Pandey Helps India A Beat South Africa A in a Thrilling Game
Manish Pandey Helps India A Beat South Africa A in a Thrilling Game ()
Advertisement

4 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मनीष पांडे की नाबाद 93 रन की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ए ने ट्राई सीरीज के एक रोमाचंक मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से हरा दिया। पांडे द्वारा 85 गेंदों में खेले गई नाबाद 93 रन की पारी की मदद से इंडिया ए ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 267 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। पांडे के अलावा सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 68 रन और क्रुणाल पांड्या ने 25 रन का योगदान दिया।

 इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका एक की टीम 48.2 ओवर में 266 रन पर ही ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक्स क्लासेन की 127 और निचले क्रम के बल्लेबाज विलियम ने 66 रन बनाए।

Trending


भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार और सिद्धार्थ कौल तीन विकेट लिए।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

इसके जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम की शुरुआत खऱाब रही। श्रेयस अय्यर (9 रन), विजय शकंर (0) और ऋषभ पंत (20) तीनों सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान मनीष पांडे शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छोर पर जमे रहे। संजू सैमसन ने 90 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, लेकिन वह भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। एक समय इंडिया ए का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 225 पर था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर कृणाल पांड्या ने 15 गेंदों में तीन चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

भारत को आखिरी 9 गेंद पर 4 रन की दरकार थी तब दसवें नंबर के बल्लेबाज कॉल आउट हो गए। लेकिन पांडे ने संयम बनाए रखा और अंत में मोहम्मद सिराज (2) ने 2 गेंद बाकी रहते हुए विजयी रन लगाए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS