Advertisement

IPL 10: मनोज तिवारी ने अपनाया अजीबोगरीब बल्लेबाजी स्टाइल, इस दिग्गज बल्लेबाज की दिलाई याद

13 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स औऱ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच शुक्रवार (12 मई) को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए मुकाबले में जीत कभी दिल्ली तो कभी पुणे के पाले में जाती नजर आई। लेकिन

Advertisement
Manoj tiwari batting stance makes us remember shivnarine chanderpaul batting style
Manoj tiwari batting stance makes us remember shivnarine chanderpaul batting style ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2017 • 02:53 PM

13 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स औऱ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच शुक्रवार (12 मई) को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए मुकाबले में जीत कभी दिल्ली तो कभी पुणे के पाले में जाती नजर आई। लेकिन अंत में इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 7 रन से जीत दर्ज की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2017 • 02:53 PM

आईपीएल 10 में प्लेऑफ की रेस से पहले ही बार हो चुकी दिल्ली की टीम ने इस जीत से पुणे सुपरजाएंट के अंतिम 4 की राह को थोड़ा मुश्किल बना दिया। पुणे को अपना अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है जो उसे हर हाल मे जीतना होगा। 

Trending

इस मुकाबले में जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम के लिए मनोज तिवारी सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 45 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

अपनी इस पारी के दौरान मनोज तिवारी की अजीबोगरीब स्टांस में बैटिंग करते हुए नजर आए। पुणे सुपरजायंट ने एक वक्त 112/3 का स्कोर बना लिया था औऱ स्टोक्स और मनोज क्रीज पर थे। पारी का 15वां ओवर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान करने आए। जहीर के ओवर दूसरी गेंद पर तिवारी ने अपनी बैटिंग स्टांस बदल लिया औऱ इस अंदाज में खड़े हो गए जैसे वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल स्टांस लिया करते हैं। हालांकि, शॉट खेलते वक्त वह फिर अपने बल्लेबाजी करने के स्टाइल में आ गए। उनके इस स्टाइल को देकर मैदान में मौजूद दर्शक औऱ कमेंटटेटर हैरान रह गए। 

उनके अलावा शेन वॉर्न और जॉर्ज बैली भी इस अंदाज में बैटिंग कर चुके हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

क्लिक कर यहां देखें मनोज तिवारी के अजीबोगरीब बल्लेबाजी स्टाईल का वीडियो

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement