Advertisement

भारत-इंग्लैंड सीरीज में शानदार अंपायरिंग करने वाले मराइस एरासमस को ICC ने दी बड़ा तोहफा

दुबई, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने इलीट पैनल के अंपायर दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरासमस को साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर को दिए जाने वाले डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के लिए चुना गया। इसके अलावा, पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान

Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 23, 2016 • 12:35 AM

दुबई, 23 दिसम्बर (CRICKETNMORE): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने इलीट पैनल के अंपायर दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरासमस को साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर को दिए जाने वाले डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के लिए चुना गया। इसके अलावा, पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल-हक को 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवार्ड के लिए चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 23, 2016 • 12:35 AM

विराट कोहली के साथ ICC ने किया धोखा, 2016 में तीन दोहरे शतक के बाद भी किया ऐसा सलूक

आईसीसी के मैच रेफरियों के इलीट पैनल और टेस्ट क्रिकेट टीमों के कप्तानों ने मतदान कर एरासमस को साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना। इस दौड़ में उनके साथ रिचर्ड इलिंगवर्थ, ब्रूस ओक्सेनफोर्ड और रिचर्ड केटलबरो शामिल थे।

Trending

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले एरासमस पांचवें अंपायर हैं। इससे पहले साइमन टॉफेल (2004 से 2008), अलीम दार (2009-2011), कुमार धर्मसेना (2012) और रिचर्ड केटलबरो (2013-2015) ने अब तक यह पुरस्कार जीता है।

आईसीसी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस पुरस्कार पर अपनी प्रतिक्रिया में एरासमस ने कहा, "डेविड कई उभरते अंपायरों के लिए एक मिसाल हैं और इस ट्रॉफी का नाम उनके नाम पर रखा जाना गर्व की बात है। मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं।"

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, तेंदुलकर और द्रविड़ के बाद ये सम्मान पाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

एरासमस ने कहा, "मैं मतदान करने वाले मैच रेफरियों और टेस्ट टीम के कप्तानों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने जिन टीमों के लिए अंपायर की भूमिका निभाई उनके समर्थन और प्रोत्साहन के बगैर यह संभव नहीं था।"

इसके अलावा, 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड' का पुरस्कार मिलने पर मिस्बाह ने कहा, "मैं इस पुरस्कार को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह उपलब्धि एक संदेश है कि एक खिलाड़ी के लिए उम्र तब तक कोई समस्या नहीं होती, जब तक वह अपने अंदर खेल भावना को जिंदा रखता है।"

मिस्बाह इस पुरस्कार को पाने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement