Marco Jansen Record: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने सोमवार, 24 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के तीसरे दिन भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर विकेटों का पंजा खोला और 6 विकेट हासिल किए। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि गुवाहाटी टेस्ट में मार्को यानसेन ने भारत की पहली इनिंग में 19.5 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 48 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने ध्रुव जुरेल (00), ऋषभ पंत (07), रविंद्र जडेजा (06), नितीश कुमार रेड्डी (10), कुलदीप यादव (19), और जसप्रीत बुमराह (05) का विकेट चटकाया।
इसी के साथ अब वो बतौर साउथ अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट में भारत में एक टेस्ट इनिंग में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि मार्को का गुवाहाटी टेस्ट में आया 6/48 का बॉलिंग स्पेल किसी भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का भारत में तीसरा बेस्ट स्पेल है।