Advertisement

मार्को यानसेन ने किया कमाल, ऐसे 1 ओवर में किया गुरबाज और वेंकटेश अय्यर को आउट, देखें VIDEO

आईपीएल 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत में ही एक ओवर में दो बड़े झटके दे दिए।

Advertisement
मार्को यानसेन ने किया कमाल, ऐसे 1 ओवर में किया गुरबाज और वेंकटेश अय्यर को आउट, देखें VIDEO
मार्को यानसेन ने किया कमाल, ऐसे 1 ओवर में किया गुरबाज और वेंकटेश अय्यर को आउट, देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 04, 2023 • 08:30 PM

आईपीएल 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत में ही एक ओवर में दो बड़े झटके दे दिए। उन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 04, 2023 • 08:30 PM

मार्को यानसेन ने दूसरे ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली। गुरबाज ने इसे आगे बढ़कर ऑन साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर मिड ऑन पर खड़े हैरी ब्रूक के हाथों में सीधे चली गयी। इसके बाद यानसेन ने ओवर की आखिरी गेंद वेंकटेश अय्यर को शार्ट गेंद डाली और बल्लेबाज ने इस पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो इसमें थोड़ा लेट हो गए और गेंद थोड़ी तेजी से उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के कीपिंग ग्लव्स में चली गयी। 

Trending

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। एक अच्छा विकेट लग रहा है, उम्मीद है कि हम एक अच्छा स्कोर पोस्ट करेंगे और फिर उन्हें रेस्ट्रिक्ट कर देंगे। हम आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, बस गेम दर गेम लेना है। हमें कई मैचों में चोटें लगी हैं, लेकिन अब वे वापस आ गए हैं। हम इम्पैक्ट नियम के कारण एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला रहे हैं, 10-15 अतिरिक्त रन बनाने की जरूरत है। दो बदलाव- डेविड विसे की जगह जेसन रॉय और जगदीशन की जगह वैभव अरोड़ा आये है।"

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा, "हमने पहले बल्लेबाजी भी की होती, बोर्ड पर स्कोर के साथ हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना शुरू करना होगा और आज रात एक पॉजिटिव रिजल्ट की उम्मीद है। बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है, गेंदबाजी शानदार रही है, लेकिन हमने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया है। हमारे 16 में कुछ बदलाव हुए है, कार्तिक त्यागी की वापसी हुई है।"

टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकल्प: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, एन जगदीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया

Also Read: IPL T20 Points Table

सनराइजर्स हैदराबाद के विकल्प: राहुल त्रिपाठी, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, नीतीश रेड्डी, संवीर सिंह

Advertisement

Advertisement