आईपीएल 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत में ही एक ओवर में दो बड़े झटके दे दिए। उन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया।
मार्को यानसेन ने दूसरे ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली। गुरबाज ने इसे आगे बढ़कर ऑन साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर मिड ऑन पर खड़े हैरी ब्रूक के हाथों में सीधे चली गयी। इसके बाद यानसेन ने ओवर की आखिरी गेंद वेंकटेश अय्यर को शार्ट गेंद डाली और बल्लेबाज ने इस पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो इसमें थोड़ा लेट हो गए और गेंद थोड़ी तेजी से उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के कीपिंग ग्लव्स में चली गयी।
Marco Jansen#SRHvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 pic.twitter.com/1MCtQAKpnO
— JioCinema (@JioCinema) May 4, 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। एक अच्छा विकेट लग रहा है, उम्मीद है कि हम एक अच्छा स्कोर पोस्ट करेंगे और फिर उन्हें रेस्ट्रिक्ट कर देंगे। हम आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, बस गेम दर गेम लेना है। हमें कई मैचों में चोटें लगी हैं, लेकिन अब वे वापस आ गए हैं। हम इम्पैक्ट नियम के कारण एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला रहे हैं, 10-15 अतिरिक्त रन बनाने की जरूरत है। दो बदलाव- डेविड विसे की जगह जेसन रॉय और जगदीशन की जगह वैभव अरोड़ा आये है।"