क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे पल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर और दर्शक भी ठहाके लगाने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में, जब मार्कस स्टोइनिस की एक हरकत पर पूरा माहौल हल्का-फुल्का हो गया। गेंदबाज़ी शुरू करने से पहले ऑलराउंडर ने जो किया, उसने फैंस को भी हैरान कर दिया।
वुधबार(1 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने न्यूजीलैंड की पारी में 5वें ओवर में गेंदबाज़ी शुरू करने से पहले गलती से अपनी दोनों जर्सियां ही उतार दीं। ठंडी और तेज़ हवा के कारण ज्यादातर खिलाड़ी फुल स्लीव्स की दोहरी परत पहने हुए थे। स्टोइनिस ने अंपायर को जर्सी देने के लिए उतारी, लेकिन बिना देखे दोनों ही जर्सी उतार दीं और सिर्फ इनर में ही रनअप लेने लगे।
उनकी इस हरकत को देखकर अंपायर, खिलाड़ी और दर्शक सभी जोर से हंस पड़े। खुद स्टोइनिस भी कुछ देर में तुरंत पीछे मुड़े और शरारती मुस्कान के साथ जर्सी वापस पहन ली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने भी इस हल्के-फुल्के पल का भरपूर आनंद लिया।