Mark Wood has hit three sixes off No. 1 Test bowler Pat Cummins: इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 41 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान वुड ने दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी के तीनों छक्के जड़े दुनिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के खिलाफ।
वुड का पहला छक्का आया 56वें ओवर में, जब उन्होंने पैट कमिंस की बाउंसर को फाइन लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। इसके बाद 64वें ओवर में वुड ने लगातार दो गेंद पर पैट कमिस को दो छक्के मारे।
कमिंस ने ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट डाली, जिसपर वुड ने फाइन लेग की तरफ छक्का जड़ा। इसकी अगली गेंद भी कमिंस ने शॉर्ट डाली, जिसपर वुड ने शानदार पुल शॉट खेलकर डीप-स्केवयर की तरफ छक्का जड़ दिया।