Advertisement

जिम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हुए सैमुअल्स

सैंट जॉन्स (एटिंगा), 4 नवंबर | वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। इस त्रिकोणीय श्ऱृंखला को 14 से 27 नवम्बर तक जिम्बाब्वे में खेला जाएगा और श्रीलंका भी इसमें हिस्सा लेगा।  झटका: BCCI

Advertisement
जिम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हुए सैमुअल्स
जिम्बाब्वे त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हुए सैमुअल्स ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 04, 2016 • 08:22 PM

सैंट जॉन्स (एटिंगा), 4 नवंबर | वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। इस त्रिकोणीय श्ऱृंखला को 14 से 27 नवम्बर तक जिम्बाब्वे में खेला जाएगा और श्रीलंका भी इसमें हिस्सा लेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 04, 2016 • 08:22 PM

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने गुरुवार को अपनी घोषणा में बताया कि त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज की 15 सदस्यी टीम में सैमुअल्स के स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज शेन डॉरिक को शामिल किया गया है। 

Trending

कोहली का कद बढ़ा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर करेंगे महान गावस्कर की बराबरी

जमैका के बल्लेबाज सैमुअल्स को वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में शामिल न किए जाने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सैमुअल्स ने डब्ल्यूआईसीबी से मिले केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था।

VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

सैमुअल्स के अलावा 19 वर्षीय तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को भी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं मिली है। जोसेफ के स्थान पर मिगुएल कुमिंस को शामिल किया गया है। जोसेफ को टीम में शामिल न कर पाने के पीछे का कारण भी डब्ल्यूआईसीबी ने कोई जानकारी नहीं बताया। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि वह उनके परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने के कारण अपने गृहनगर लौट गए। 

इंग्लैंड के ये 5 प्लेयर कर सकते हैं टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी की हवा टाइट..

वेस्टइंडीज टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), सुलेमान बेन, कार्लोस ब्रेथवैट, क्रेग ब्रेथवैट, डारेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, जोन्सन चार्ल्स, मिगुएल कुमिंस, अल्जारी जोसेफ, शेन डॉरिक, शानन गेब्रिएल, शाई होप, ईविन लेविस, सुनील नरेण, एश्ले नर्स, रोवमान पॉवेल। 

Advertisement

TAGS
Advertisement