भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 338 रनों पर रोक दिया। अब भारतीय बल्लेबाजों पर दारोमदार होगा कि वो इस टेस्ट में भारत को मजबूत स्थिति तक पहुंचाएं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और दोनों टी-ब्रेक तक नाबाद हैं। हालांकि, दूसरे दिन के दूसरे सेशन में भारत की बल्लेबाजी के दौरान कुछ मजेदार पल देखने को मिले।
पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने के वाले मार्नस फील्डिंग के दौरान भी स्लैजिंग करते हुए नजर आए। इस दौरान वो दोनों भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर लगातार स्लैजिंग करते हुए नजर आए।
भारतीय पारी के तीसरे ओवर में जब शुभमन गिल स्ट्राइक पर थे तब शॉर्ट लैग पर खड़े मार्नस लाबुशेन ने शुभमन का ध्यान भटकाने की कोशिश की और पूछा ‘तुम्हारा फेवरिट प्लेयर कौन है ? ये सवाल पूछने के बाद लाबुशेन ने कहा सचिन या विराट कोहली ?