West Indies vs Australia 1st Test: मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 जून से बारबाडोस में होने वाले पहले टेस्ट मैच से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 जून) को इसकी पुष्टि की। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्मिथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्मिथ औऱ लाबुशेन की जगह सैम कोंस्टास और जोश इंगलिस लेंगे।
पिछले कुछ समय में टेस्ट में लाबुशेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 2023 में उनका औसत 34.91 था, जो 2024 में और गिरकर 30.93 हो गया। इस साल अभी तक खेले गए चार टेस्ट में उनका औसत 16 से भी कम का रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ओपनर की भूमिका निभाते हुए भी वह फ्लॉप रहे औऱ 17 और 22 रन ही बना सके।