Brisbane Test (टी रिपोर्ट): दो जीवनदान के बाद मार्नस लाबुशेन ने ठोका एक और अर्धशतक,ऑस्ट्रेलिया पहुंची 150 के पार
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी टाइम तक अपनी पहली पारी में 54 ओवरों का सामना करते हुए 3
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी टाइम तक अपनी पहली पारी में 54 ओवरों का सामना करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं। तीसरे क्रम पर कंगारुओं के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुके मार्नस लाबुशैन 73 रनों पर खेल रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड 27 रन बनाकर उनका सा दे रहे हैं। मार्नस ने 167 गेंदों का सामना कर 7 चौके लगाए हैं जबकि वेड 57 गेंदों का सामना कर 5 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा चुके हैं।
लाबुशैन और वेड के बीच 121 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी हुई है। मेजबान टीम ने अपनी सलामी जोड़ी-डेविड वार्नर (1), मानस हैरिस (5) और सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीवन स्मिथ (36) के विकेट गंवाए हैं।
Trending
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, डेब्यूटेंट वॉशिगटन सुंदर और शार्दूल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया है।
वार्नर को पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। चोटिल विल पुकोवस्की के स्थान पर इस मैच में उतरे हैरिस का विकेट 17 के कुल योग पर गिरा। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने डेब्यूटेंट शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।
It is Tea on Day 1 and #TeamIndia picked 1 wicket of Steve Smith in the 2nd session. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Details - https://t.co/OgU227P9dp pic.twitter.com/NLVSs2pEk6
इसके बाद स्मिथ ने लाबुशैन के साथ मिलकर पारी को सम्भाला और लंच टाइम तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। लंच के बाद हालांक स्मिथ अधिक देर नहीं टिक सके और 87 के कुल योग पर वॉशिंगटन सुंदर का पहला टेस्ट शिकार बने।