किसी समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का अगला सुपरस्टार माने जाने वाले मार्नस लाबुशेन शायद अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। टेस्ट टीम से वो पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब वो वनडे से भी बाहर होने की कगार पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज़ में मार्नस लाबुशेन लगातार दो बार फेल हो गए हैं जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई है।
केर्न्स में अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 6 गेंदों पर सिर्फ़ 1 रन बनाने के बाद, ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना में खेले गए दूसरे वनडे में भी लाबुशेन का खराब फॉर्म जारी रहा और वो सिर्फ़ 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई मिडल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा है जो कि इस टीम के लिए एक चिंता का विषय है।
एक समय था जब साल 2021 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले लाबुशेन को फैब-4 में देखा जा रहा था लेकिन उसके बाद उनके करियर का ग्राफ आगे बढ़ने की बजाय गिरता ही रहा और आज वो ना सिर्फ अपनी टेस्ट टीम में जगह गंवा चुके हैं बल्कि वनडे टीम में भी जगह गंवाने की कगार पर पहुंच गए हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वनडे सीरीज हार चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम लाबुशेन को तीसरे वनडे में मौका देती है या नहीं।
What really led to the downfall of Marnus Labuschagne? pic.twitter.com/5hTfbr9YJ3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 22, 2025