पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 148 पर ही ढेर कर दिया और 408 रनों की भारी भरकम बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, इतनी बड़ी बढ़त के बावजूद कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं दिया।
हालांकि, इस टेस्ट के तीसरे दिन मार्नस लाबुशेन अपनी फील्डिंग के चलते चर्चा का विषय बने रहे। पहली पारी में बिना कोई रन बनाए रनआउट होने वाले लाबुशेन ने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान अपना बदला ले लिया। जी हां, उन्होंने एक रॉकेट थ्रो से हसन अली को रनआउट करते हुए अपना बदला पूरा किया।
सोशल मीडिया पर मार्नस का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 42वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आज़म हसन अली को सिंगल के लिए बुलाते हैं लेकिन कवर्स पर खड़े लाबुशेन ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ा और सीधा डायरेक्ट हिट लगा दिया। हसन अली क्रीज़ से काफी दूर रह गए और वो पवेलियन की ओर भागते हुए दिखे।
@marnus3cricket taking the revenge of his run out #AUSvPAK #PAKvAUS pic.twitter.com/SvAo2x7bYS
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) March 14, 2022