Advertisement

तमीम इकबाल विवाद में मशरफे मुर्तजा की एंट्री, शाकिब और BCB पर निकाली भड़ास

तमीम इकबाल को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर किए जाने के बाद एक नया विवाद जन्म ले चुका है। शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच रिश्तों में खटास सामने आ चुकी है और अब इस विवाद में पूर्व

Advertisement
तमीम इकबाल विवाद में मशरफे मुर्तजा की एंट्री, शाकिब और BCB पर निकाली भड़ास
तमीम इकबाल विवाद में मशरफे मुर्तजा की एंट्री, शाकिब और BCB पर निकाली भड़ास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 29, 2023 • 12:24 PM

वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में पड़ी फूट सबके सामने आ गई है। वर्ल्ड कप के लिए तमीम इकबाल का चयन नहीं किया गया है जिसके बाद वो खुलकर सामने आए और बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाला। इतना ही नहीं मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन ने भी तमीम इकबाल पर वार करते हुए उनकी हरकतों को बचकाना कह दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 29, 2023 • 12:24 PM

हालांकि, अब इस विवाद में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा की एंट्री हो चुकी है। मुर्तजा ने तमीम इकबाल की स्थिति को संभालने में विफल रहने और इसे एक बड़े विवाद में बदलने की अनुमति देने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की आलोचना की है। मुर्तजा ने कहा कि कप्तान शाकिब अल हसन को तमीम से संपर्क करना चाहिए था और उनके साथ इस मामले पर सौहार्दपूर्ण ढंग से चर्चा करनी चाहिए थी।

Trending

अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर मुर्तजा लाइव आए और बीसीबी की बेहद आलोचना की। उन्होंने कहा, “कप्तान के रूप में, शाकिब तमीम को संदेश भेज सकते थे या एक मिनट के लिए बात कर सकते थे, कह सकते थे, 'मेरे पास ये योजना है, मैं बाद में आपके साथ इस पर चर्चा करूंगा।' मुझे लगता है कि इससे यहां पूरा मुद्दा सुलझ गया होता।'' 

वहीं, तमीम को वर्ल्ड कप में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया था जबकि उन्होंने अपने पूरे करियर में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की है और इसीलिए उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया, नतीजतन उन्हें वर्ल्ड कप टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया। इस मुद्दे पर मुर्तजा ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, “मेरे क्रिकेट ज्ञान के अनुसार, मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने या पहला मैच छोड़ने का निर्देश कोच, कप्तान या चयनकर्ता से आना चाहिए था। किसी बीसीबी अधिकारी से नहीं। वो टीम की घोषणा करने के बाद या पहले गेम से दो दिन पहले ऐसा कह सकते थे। टीम की घोषणा करने से पहले तमीम को ये बात बताने के पीछे का कारण मुझे समझ नहीं आ रहा है।''

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि तमीम के संन्यास की घोषणा के बाद मामला प्रधानमंत्री तक भी गया। उन्होंने तमीम से वर्ल्ड कप खेलने के लिए कहा और इसीलिए तमीम इसके लिए राजी हो गए। लेकिन अब हैरान करने वाली बात ये है कि वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा ही नहीं हैं।

Advertisement

Advertisement