वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में पड़ी फूट सबके सामने आ गई है। वर्ल्ड कप के लिए तमीम इकबाल का चयन नहीं किया गया है जिसके बाद वो खुलकर सामने आए और बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाला। इतना ही नहीं मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन ने भी तमीम इकबाल पर वार करते हुए उनकी हरकतों को बचकाना कह दिया।
हालांकि, अब इस विवाद में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा की एंट्री हो चुकी है। मुर्तजा ने तमीम इकबाल की स्थिति को संभालने में विफल रहने और इसे एक बड़े विवाद में बदलने की अनुमति देने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की आलोचना की है। मुर्तजा ने कहा कि कप्तान शाकिब अल हसन को तमीम से संपर्क करना चाहिए था और उनके साथ इस मामले पर सौहार्दपूर्ण ढंग से चर्चा करनी चाहिए थी।
अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर मुर्तजा लाइव आए और बीसीबी की बेहद आलोचना की। उन्होंने कहा, “कप्तान के रूप में, शाकिब तमीम को संदेश भेज सकते थे या एक मिनट के लिए बात कर सकते थे, कह सकते थे, 'मेरे पास ये योजना है, मैं बाद में आपके साथ इस पर चर्चा करूंगा।' मुझे लगता है कि इससे यहां पूरा मुद्दा सुलझ गया होता।''