Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सचिन अ बिलियन ड्रीम' में अर्जुन निभाएंगे सचिन के बचपन का किरदार

अप्रैल 16, नई दिल्ली (Cricketnmore) : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बन रही फिल्म “सचिन अ बिलियन ड्रीम” का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ। सचिन के इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के महज कुछ ही दिनों में

Advertisement
सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 16, 2016 • 05:00 PM

अप्रैल 16, नई दिल्ली (Cricketnmore): मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बन रही फिल्म “सचिन अ बिलियन ड्रीम” का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ। सचिन के इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के महज कुछ ही दिनों में हिट हो गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 16, 2016 • 05:00 PM

फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आई है कि इसमें सचिन के बचपन का किरदार कोई और नही बल्कि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर निभा रहे हैं।

Trending

इस फिल्म का निर्देशन जेम्स एर्सकिन ने किया है जो इस बात को लेकर परेशान थे कि सचिन के बचपन का किरदार कौन निभाएगा। इस भूमिका के लिए निर्देशक ने कई अन्य चाइल्ड आर्टिस्ट के ऑडिशन लिए लेकिन उन्हें किसी ऐसे किरदार की तलाश थी जो बिल्कुल सचिन की तरह दिखता हो और सचिन की तरह ही खेलता हो।


ऑडिशन में जब निर्देशक को संतुष्टि नही मिली तो आखिरकार सचिन के बचपन के किरदार के लिए किसी और को नही बल्कि सचिन के ही बेटे अर्जुन तेंदुलकर को सेलेक्ट किया गया। अपने पिता के बचपने का रोल अदा कर रहे अर्जुन इस फिल्म में चौके-छक्के जड़ते नजर आएंगे तो वही मैदान से सचिन, सचिन की आवाज भी सुनाई देगी।

गौरतलब है कि इन दिनों क्रिकेटर्स की जिंदगी पर तीन फिल्में बन रहीं हैं जिसमें पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन पर “अजहर” , महेन्द्र सिंह धोनी पर “धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” और मास्टर ब्लास्टर पर बन रही यह फिल्म “सचिन अ बिलियन ड्रीम” शामिल है।

आपको बता दें कि सचिन पर बन रहे इस फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर स्पोर्ट्स के सितारों के अलावा फिल्म जगत कई हस्तियों ने जमकर सचिन को शुभकामनाएं दी है।

कुमार प्रिंस मुखर्जी/CRICKETNMORE

 

Advertisement

TAGS
Advertisement