Matt Henry vs Zak Crawley: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली (Zak Crawley) विस्फोटक अंदाज में रन बनाते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रही है। इसकी एक बड़ी वजह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) हैं।
दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस सीरीज में जब-जब जैक क्रॉली बैटिंग करने मैदान पर आए हैं, तब-तब मैट हेनरी ने ही उन्हें अपना शिकार बनाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। मैट हेनरी ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में जैक क्रॉली का 6 इनिंग में 6 बार शिकार किया है। इतना ही नहीं, मैट हेनरी कुल मिलाकर अब तक जैक क्रॉली को 9 टेस्ट इनिंग में 8 बार आउट करने का कारनामा कर चुके है।
- Matt Henry got Crawley.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2024
- Matt Henry got Crawley.
- Matt Henry got Crawley.
- Matt Henry got Crawley.
- Matt Henry got Crawley.
- Matt Henry got Crawley.
A Nightmare 3 Tests in New Zealand for Zak Crawley. pic.twitter.com/z3OzQI0E0j