Mayanti Langer Binny Tweets Pic With 9-Month-Old Son, fans reacts in hilarous way (Image Source: Twitter)
भारत के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी तथा मशहूर टीवी एंकर और स्पोर्टस जर्नलिस्ट मयंती लैंगर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक फोटे शेयर की जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रही है।
अपने बेटे के साथ फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "9 महीने पूरे हो गए।" गौरतलब है कि मयंती ने कई आईपीएल सीजन में मैचों के दौरान बतौर एंकर वहां मौजूद रही है लिकन इस बार वो आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं थी।
मंयती की इस पोस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा उनके पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा," Cute". गौरतलब है कि ब्रेट ली पहले भी मयंती के साथ आईपीएल और अन्य कई बड़े क्रिकेट के इवेंट पर काम कर चुके हैं।