MD vs SL Dream11 Prediction: मैंगलोर ड्रैगंस बनाम शिवमोगा लायंस, यहां देखें Fantasy Team (MD vs SL Dream11 Prediction)
Mangalore Dragons vs Shivamogga Lions Dream11 Team: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 का 22वां मुकाबला मैंगलोर ड्रैगंस और शिवमोगा लायंस के बीच रविवार 25 अगस्त को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप अभिनव मनोहर को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये धाकड़ बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में धामकेदार प्रदर्शन कर रहा है और अब तक 7 मैचों में 65.80 की औसत और 188 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बना चुका है। इस दौरान उनके बैट से 4 हाफ सेंचुरी निकली है, ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कैप्टन बनाना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मक्नील नोरोन्हा को चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 136 रन और औऱ 3 विकेट अपने नाम कर चुका है।
MD vs SL: मैच से जुड़ी जानकारी