Ruturaj Gaikwad: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे। इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार (27 जनवरी) को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो चुके हैं।
खबरों की माने तो ऋतुराज गायकवाड़ कलाई में दर्द के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं। यह युवा सलामी बल्लेबाज़ हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था जिसके दौरान ही उन्होंने बीसीसीआई को अपनी इंजरी की जानकारी दे दी थी। इससे पहले भी ऋतुराज ने पिछले साल भारत श्रीलंका टी20 सीरीज को चोटिल होने के कारण मिस किया था।
गौतरलब है कि बीते समय में ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बहुत सारे मौके नहीं मिले हैं। शुभमन गिल और ईशान किशन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में गायकवाड़ को एक बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया जा रहा था। इंजरी ने गायकवाड़ की परेशानियों को काफी ज्यादा बढ़ाया है। यह भी बता दें कि बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ की फिटनेस को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया है।
Ruturaj Gaikwad Ruled Out Of New Zealand T20Is!#INDvNZ #RuturajGaikwad pic.twitter.com/RGPqlW3RKO
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 26, 2023