MI batsman Suryakumar Yadav reacts after being left out for India squad for Australia tour in hindi (Suryakumar Yadav )
India Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। आईपीएल और रणजी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद चयनकर्ताओं ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अनदेखी की और उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना। सूर्यकुमार यादव की अनदेखी के चलते सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं को काफी ट्रोल भी किया गया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिलेक्शन न होने के बाद मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल स्टोरी शेयर की है। सूर्यकुमार यादव ने लिखा, 'परिश्रम करना कभी नहीं रुकता है।' सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल सीजन 13 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अबतक खेले गए 11 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 283 रन बनाए हैं। 2018 से लेकर 2020 तक यादव ने आईपीएल में 1219 रन बनाए हैं।
