ड्वेन ब्रावो-इमरान ताहिर ने मचाया धमाल, MI लगातार दूसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और इमरान ताहिर (Imran Tahir) की शानदार गेंदबाजी के दम पर एमआई एमिरेट्स ने मंगलवार (17 फरवरी) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स को...
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और इमरान ताहिर (Imran Tahir) की शानदार गेंदबाजी के दम पर एमआई एमिरेट्स ने मंगलवार (17 फरवरी) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। शारजाह के 146 रन के जवाब में एमआई ने 17.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। लगातार दूसरी जीत के साथ एमआई एमिरेट्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं शारजाह की टीम अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
निकोलस पूरन-मुहम्मद वसीम की शानदार पारी
Trending
लक्ष्य का पीछा करने के लिए एमआई एमिरेट्स निकोलस पूरन-मुहम्मद वसीम की शानदार पारी ने सर्वाधित 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में नाबाद 29 रन और विल स्मीड ने 17 गेंदों में 29 रन बनाए।
शारजाह के लिए जुनैद सिद्दकी ने दो विकेट और मोहम्मद नबी ने एक विकेट हासिल किया।
Winning moment for cricket today!
— International League T20 (@ILT20Official) January 17, 2023
percent Sports percent Banter!@MIEmirates take the top spot in the race for the #DPWorldILT20 #ALeagueApart #SWvMIE pic.twitter.com/fFLcOl4EFD
ब्रावो-ताहिर का धमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। टॉम कोहलर-कैडमोर ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 41 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। वहीं पॉल वॉल्टर ने नाबाद 28 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
एमआई एमिरेट्स के खिलाफ सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा इमरान ताहिर ने दो विकेट, वहीं ट्रेंट बोल्ट-जहूर खान ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।