Advertisement

IND vs NZ T20I: 3 कीवी खिलाड़ी जो टी20 सीरीज में मचा सकते हैं तबाही, हार्दिक पांड्या की बढ़ा सकते हैं टेंशन

IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for IND vs NZ T20I: 3 कीवी खिलाड़ी जो टी20 सीरीज में मचा सकते हैं तबाही, हार्दिक पांड्
Cricket Image for IND vs NZ T20I: 3 कीवी खिलाड़ी जो टी20 सीरीज में मचा सकते हैं तबाही, हार्दिक पांड् (Michael Bracewell)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 26, 2023 • 05:59 PM

IND vs NZ 1st T20I: वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को होगा। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 कीवी खिलाड़ियों के नाम जो टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टेंशन बढ़ा सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी Fantasy टीम का भी हिस्सा बना सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 26, 2023 • 05:59 PM

माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)

Trending

31 वर्षीय कीवी हरमनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकते हैं। वनडे सीरीज में माइकल ने भारतीय टीम को खूब परेशान किया। इस हरफनमौला खिलाड़ी के बैट से तीन मैचों में 62.66 की औसत और 144.61 की स्ट्राइक रेट से 188 रन निकले।

इतना ही नहीं ब्रेसवेल ने सीरीज में 14 ओवर करके 1 विकेट भी झटका। ऐसे में यह खब्बू खिलाड़ी टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या की मुसीबतें बढ़ा सकता है। 

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर ग्लेन फिलिप्स वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन यह विस्फोटक बल्लेबाज टी20 सीरीज में तबाही मचा सकता है। हाल ही में फिलिप्स ने टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 5 मैचों में 201 रन बनाए थे। वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं ऐसे में हार्दिक को उनसे सावधान रहना होगा।

डेवोन कॉनवे (Devon Conway)

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

कीवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए सिर दर्द बन सकते हैं। बीते समय में देखा गया है कि कॉनवे या तो सस्ते में आउट होते हैं या फिर बढ़ी पारी खेलते हैं। वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भी यही देखने को मिला। कॉनवे ने इस मैच में 138 रन जड़े थे। डेवोन आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं ऐसे में उनके पास भारतीय परिस्थितियों का अच्छा अनुभव भी है। ऐसे में कोई शक नहीं कि वह इंडियन टीम के लिए भी बड़ा खतरा बन सकते हैं।

Advertisement

Advertisement