Advertisement
Advertisement
Advertisement

माइकल क्लार्क ने टीम चर्यनकर्ता पर जताई निराशा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने त्रिकोणीय श्रृखंला में दक्षिण अफ्रीका और

Advertisement
Michael Clarke
Michael Clarke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 03:17 AM

हरारे/नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने त्रिकोणीय श्रृखंला में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे से मिली करारी हार के लिये चर्यनकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि धीमी पिच पर स्पिन गेंदबाजों के बिना उतरना नुकसानदेह रहा। इस पर टीम कोच लेहमन कुछ कहने से बचते नज़र आए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 03:17 AM

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने डेरन लेहमन ने सुझाव दिया था कि चयनप्रक्रिया संबंधी बातों को पर्दे के पीछे ही करना चाहिए। जिस पर क्लार्क ने कहा वह मीडिया से खुलकर व इमानदारी से सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि गत बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के समय चर्यनकर्ताओं को देखना चाहिए था कि हम किन परिस्थियों में खेल रहे थे, हमें ऐसी धीमी घुमावदार पिच के लिए और स्पिन गेंदबाज खिलाने चाहिए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टिवेन स्मिथ को जिम्बाब्वे के साथ खेले गये अगले मैच में न खिलाना बड़ी भूल रही।

Trending

जिम्बांबे के साथ खेले गये श्रृखंला के चौथे मैचे में भी स्पिन गेंदबाजों के लिए मदगार इस पिच पर एक मात्र नॉथम लेयॉन को चार विकेट मिले थे। क्लार्क का कहना है लेयॉन के आलावा स्पिन गेंदबाजी के लिए कोई और गेंदबाज मौजूद न होने से हमें ऐसी हार का सामना करना पड़ा। 

क्लार्क के इस टिप्पणी पर लेहमन से पूछने जाने पर उन्होंने कहा कि हम अपनी बातों को मीडिया से बाहर रखना पसंद करते है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement