'ये पूरी तरह से लालच है', WC फाइनल से पहले क्यों भड़के माइकल वॉन ?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें लालची बताया है।
वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है जहां फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला 19 नवंबर, 2023 रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस बड़े मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को फटकार लगाई है।
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के सिर्फ 4 दिन बाद ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शेड्यूल है जिसे लेकर वॉन ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। वॉन ने कहा है कि ये पूरी तरह से लालच है क्योंकि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टी-20 सीरीज रखने का कोई मतलब नहीं बनता था खिलाड़ियों को कम से कम 2 हफ्ते वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने के लिए दिए जाने चाहिए थे।
Trending
वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “ये मेरे लिए सही नहीं है कि 2 फाइनलिस्ट 4 दिन बाद एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू करेंगे। हम खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के बाद कुछ पल आराम करने का मौका क्यों नहीं दे सकते या जो भी जीतेगा उसे कुछ हफ़्तों के लिए ठीक से जश्न मनाने का मौका क्यों नहीं दे सकते। ये पूरी तरह से लालच और ओवरकिलिंग है।''
It doesn’t right with me that the 2 finalists 4 days later will start a T20 series against each other .. why can’t we allow players the chance to have a moments rest after a WC or whoever wins the chance to celebrate properly for a couple of weeks .. It’s complete greed and over…
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 17, 2023
वॉन के इस बयान को भारतीय फैंस का भी समर्थन मिल रहा है जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई और जय शाह को काफी ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, अगर इस टी-20 सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जबकि भारतीय टीम शायद फाइनल के बाद अपनी टीम का ऐलान कर सकती है।
Also Read: Live Score
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा .