'लगता है चेन्नई में भी दिल-दिल पाकिस्तान नहीं बजा', माइकल वॉन ने फिर ले लिए पाकिस्तान के मज़े
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर से पाकिस्तान के मजे लेते हुए कहा कि लगता है कि चेन्नई में भी दिल दिल पाकिस्तान नहीं बजा।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर एक बड़े उलटफेर को अंजाम दे दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना हो रही है और कई पूर्व क्रिकेटर्स अपने कप्तान और खिलाड़ियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पाकिस्तानी टीम के मज़े ले लिए हैं।
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने एक अटपटा बयान दिया था कि उन्हें मैदान पर दिल-दिल पाकिस्तान एक बार भी सुनने को नहीं मिला था और ये फैक्टर भी हार का एक कारण था। मिकी के इस बयान के बाद माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद कहा था कि लगता है कि इस मैच में भी दिल-दिल पाकिस्तान नहीं बजा इसलिए पाकिस्तान हार गया।
Trending
अब जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया तो वॉन ने एक बार फिर पाकिस्तान के मज़े लेते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि चेन्नई में भी दिल-दिल पाकिस्तान नहीं बजा।' वॉन को अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ टीमों के मज़े लेते हुए देखा गया है और इस बार भी वो सिलसिला जारी है। पाकिस्तान की इस हार से उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धुंधली हो गई हैं और अब उनके लिए हर मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।
Michael Vaughan takes a brutal dig at Pakistan coach Mickey Arthur! #PAKvAFG #Pakistan #WorldCup2023 #CWC2023 pic.twitter.com/zHxrbAMm94
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 23, 2023
Also Read: Live Score
अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 282 रन का स्कोर बनाया था लेकिन जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने मैच को 49 ओवरों में 2 विकेट खोकर और 286 रन बनाकर जीत लिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाये। उन्होंने 87(113) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 65(53) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 (128) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।