Advertisement
Advertisement
Advertisement

अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया केकेआर का मध्य क्रम: लिन

मुंबई, 29 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि टीम का मध्य क्रम, सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा द्वारा दी गई की ठोस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और यही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 29, 2016 • 17:07 PM
अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया केकेआर का मध्य क्रम : लिन
अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया केकेआर का मध्य क्रम : लिन ()
Advertisement

मुंबई, 29 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि टीम का मध्य क्रम, सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा द्वारा दी गई की ठोस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और यही टीम का मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का कारण बना। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने कप्तान गौतम गंभीर की 45 गेंदों में खेली गई 59 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे।

जवाब में मुंबई ने रोहित की पारी और पोलार्ड की 17 गेंदों में 51 रनों की पारी की बदौलत दो ओवर पहले जीत हासिल कर ली थी। लिन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरा मानना है कि शायद हमने 15 रन कम बनाए और फिर हम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके।"

उन्होंने कहा, "गेंदबाजी में हम अपनी रणनीति का पालन नहीं कर सके। टी-20 क्रिकेट में अगर आप सही जगह गेंद करने से चूक जाते हैं तो आप गेंद को मैदान से बाहर जाते हुए देखते हैं।" लिन ने कहा कि टीम अपने अगले मैच में वापसी करेगी।

उन्होंने कहा, "यह अंत नहीं है। हम वापसी करेंगे। यही आईपीएल की खूबसूरती है। दिल्ली के खिलाफ दो दिन बाद हम वापसी करेंगे।" लिन ने मुंबई के कप्तान रोहित के अंत तक मैदान पर टिके रहने की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, "मैं जब भी उनके खिलाफ खेला हूं, उन्होंने बड़ा स्कोर किया है। उन्होंने इससे पहले वाले मैच में भी हमारे खिलाफ रन किए थे। हमने उनको जल्दी आउट करने की काफी कोशिश की थी। वह अपनी पारी में कभी भी घबराए नहीं जोकि एक अच्छे बल्लेबाजी की खासियत होती है। वह वाकई काफी शानदार खेले।"

Trending


एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS