आईपीएल के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ। इस मैच में कोलकाता के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दम पर टीम ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया।
इस मैच में आरसीबी की टीम ने कुछ बड़े फेरबदल किए और 2 नए चेहरों को मौका दिया। पहले श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वनिन्दू हसरंगा तो वही दूसरे भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत।
केएस भरत से पहले आरसीबी के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डी विलियर्स टीम की विकेटकीपिंग कमान संभालते थे लेकिन टीम के कोच माइक हेसन ने कहा है कि वो नहीं चाहते कि विकेटकीपिंग के कारण एबी डी विलियर्स पर कोई भी दबाव आए। गौरतलब है कि मिस्टर 360° अब ज्यादा क्रिकेट खेलते नहीं है और वो लगभग 4 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे है इसलिए आरसीबी की टीम नहीं चाहती कि टूर्नामेंट के बीच में एबी डीविलियर्स को लेकर उन्हें कोई भी परेशानी हो।