Advertisement

भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेल पाना होगा काफी मुश्किल - माइक हसी

पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने भारत से स्वदेश पहुंचने के बाद कहा कि टी20 वर्ल्ड कप को भारत में आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि महामारी के इस दौर में कई...

Advertisement
Cricket Image for Mike Hussey Doubts About T20 World Cup Says To Play Tournament In India Will Be Ve
Cricket Image for Mike Hussey Doubts About T20 World Cup Says To Play Tournament In India Will Be Ve (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 21, 2021 • 09:41 AM

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने भारत से स्वदेश पहुंचने के बाद कहा कि टी20 वर्ल्ड कप को भारत में आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि महामारी के इस दौर में कई क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों को भारत नहीं भेजना चाहेगी।

IANS News
By IANS News
May 21, 2021 • 09:41 AM

क्रिकइंफो ने हसी के हवाले से कहा, " मेरे हिसाब से भारत में टूनार्मेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा। हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और शायद टी20 वर्ल्ड कप में भी विदेशों से इतनी ही टीमें होंगी। मेजबान शहर अधिक होंगे। जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढेगा।"

Trending

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण हालात बहुत खराब हो गए हैं और इसी कारण आईपीएल 2021 को भी स्थगित किया जा चुका है। हसी आईपीएल के समय भारत में ही थे और बायो बबल में रहने के बावजूद कोरोना पॉजि़टिव पाए गए थे, लेकिन अब वह स्वदेश लौट चुके हैं।

हसी ने आगे कहा, " उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी। शायद यूएई या कहीं और टूनार्मेंट कराया जा सकता है। दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे।"
 

Advertisement

Advertisement