Advertisement

मिस्बाह उल हक का बैंक अकाउंट सील

खराब दौर से गुजर रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक को एक और झटका लगा

Advertisement
Misbah Ul Haq
Misbah Ul Haq ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 02:51 PM

करांची/नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.) । खराब दौर से गुजर रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक को एक और झटका लगा है  फेडरल ब्यूरो ऑफ रेवेन्यू ने मिस्बाह के टैक्स भुगतान नहीं करने के चलते उनका बैंक अकाउंट सील कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 02:51 PM

बल्ले से खराब फार्म और कप्तानी छिन जाने की तमाम समस्याओं से घिरे मिस्बाह का 39 लाख रुपये के टैक्स का भुगतान नहीं करने के कारण एफबीआर ने बैंक खाता सील कर दिया है। मिस्बाह के अलावा पाकिस्तान की टेस्ट टीम के एक अन्य खिलाड़ी अजहर अली का भी भुगतान नहीं किए जाने के कारण खाता सील किया गया है।

Trending

हालांकि मिस्बाह के अनुसार उनका कर विभाग के साथ भुगतान को लेकर कुछ विवाद है। जिसके हल होने के कारण ही उन्होंने बकाया राशि नहीं चुकाई है। इस बीच एफबीआर के प्रवक्ता ने शाहिद हुसैन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा बताया कि उन्होंने अजहर और मिस्बाह के बैंक खाते सील किए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने मिस्बाह और अजहर के बैंक खाते सील कर दिए हैं। अगर इनके खातों में यह राशि होगी तो उससे बकाया राशि वसूल कर ली जाएगी। मिस्बाह को कर विभाग को 39 लाख रुपये जबकि अजहर को 15 लाख रुपये का भुगतान करना है। इन खिलाड़ियों के बैंक खाते एफबीआर के कानून के तहत ही सील किए गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर अधिक जानकारी नहीं दी है। बोर्ड का कहना है कि वकील इस मामले को देखेंगे। हालांकि कर का भुगतान नहीं करने के मामले में पाकिस्तानी टीम के अन्य खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं। मोहम्मद हफीज और उमर अकमल भी कर जांच का सामना कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement