Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हेड कोच बनने को लेकर मिस्बाह उल हक ने किया बड़ा खुलासा

कराची, 22 अगस्त| पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह राष्ट्रीय टीम के अगले हेड कोच बनने जा रहे हैं। द नेशन की रिपोर्ट के

Advertisement
Misbah Ul Haq
Misbah Ul Haq (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 22, 2019 • 01:16 PM

कराची, 22 अगस्त| पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह राष्ट्रीय टीम के अगले हेड कोच बनने जा रहे हैं। द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के हेड कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 22, 2019 • 01:16 PM

मिस्बाह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दूसरे दिन के अभ्यास के बाद बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरा पूरा ध्यान कैम्प की ओर है। मैं केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रहा हूं। मेरा लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर फिटनेस मुहैया कराना और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना है।" 

Trending

45 वर्षीय मिस्बाह ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) को कप्तान के बारे में अंतिम फैसला करना है।" 

18 खिलाड़ी मिस्बाह की निगरानी में एनसीए में जारी प्री-सीजन ट्रेनिंग कैम्प में भा ले रहे हैं। पूर्व कप्तान ने कहा, "खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा। हालांकि केवल फिटनेस ही मापदंड नहीं होगा।"
 

Advertisement

Advertisement