मिचेल मार्श और भारतीय मूल के तनवीर संघा ने मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया पहला T20I 111 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 111 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में कप्तान मिचेल मार्श के अर्धशतक और डेब्यूटेंट तनवीर संघा की शानदार गेंदबाजी की मदद से 111 रन से हरा दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन और मैथ्यू शॉर्ट ने डेब्यू किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मिचेल मार्श ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड ने 28 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 97 (50) रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिज़ाद विलियम्स ने चटकाए। एक-एक विकेट मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी को मिला।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 15.3 ओवरों में 115 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रासी वैन डेर डुसेन ने 11 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यूटेंट तनवीर सांघा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। 3 विकेट मार्कस स्टोइनिस लेने में सफल रहे। वहीं 2 विकेट डेब्यूटेंट स्पेंसर जॉनसन चटकाने में कामयाब रहे। एक विकेट सीन एबॉट के खाते में गया।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, तनवीर संघा, स्पेंसर जॉनसन।
Also Read: Cricket History
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी।