ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में कप्तान मिचेल मार्श के अर्धशतक और डेब्यूटेंट तनवीर संघा की शानदार गेंदबाजी की मदद से 111 रन से हरा दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू आरोन हार्डी, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन और मैथ्यू शॉर्ट ने डेब्यू किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मिचेल मार्श ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड ने 28 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 97 (50) रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिज़ाद विलियम्स ने चटकाए। एक-एक विकेट मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और तबरेज़ शम्सी को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 15.3 ओवरों में 115 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रासी वैन डेर डुसेन ने 11 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यूटेंट तनवीर सांघा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। 3 विकेट मार्कस स्टोइनिस लेने में सफल रहे। वहीं 2 विकेट डेब्यूटेंट स्पेंसर जॉनसन चटकाने में कामयाब रहे। एक विकेट सीन एबॉट के खाते में गया।