ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) आईपीएल 2025 में अपनी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने की मंजूरी मिल गई है, लेकिन सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर। बता दें कि पीठ की चोट के कारण मार्श चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे, वह अगले हफ्ते आईपीएल के लिए भारत पहुंचेगे।
33 साल के मार्श पीठ के निचले हिस्से में दर्द और शिथिलता के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। सितंबर 2024 के इंग्लैंड दौरे से वह पीठ की परेशानी से झूझ रहे हैं।
मार्श ने हाल के हफ्तों में बल्लेबाजी करनी शुरू की थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलने की मंजूरी मिली। ऐसे में फ्रेंचाइजी इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उनका इस्तेमाल कर सकती है। लखनऊ ने नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में मार्श को 6 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। उम्मीद है कि वह 18 मार्च तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे।