15 साल 14 दिन- मिचेल मार्श ने IPL इतिहास में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, जिसे कोई तोड़ना नहीं चाहेगा (Image Source: AFP)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने मंगलवार (22 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में 36 गेंदों में तीन चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान मार्श ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। बता दें कि मार्श ने 8 अप्रैल 2010 को आईपीएल डेब्यू किया था औऱ 22 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपने 50वें आईपीएल मैच में 1000 रन पूरे किए। मार्श को 15 साल 14 दिन का समय लगा आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए। यह आईपीएल के इतिहास में डेब्यू मैच से 1000 रन पूरे करने के बीच का सबसे ज्यादा समय है।
इस लिस्ट में उन्होंने मोइसेस हेनरिक्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 12 साल 171 दिन में 1000 आईपीएल रन पूरे किए थे।