Advertisement

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनाघन हुए चोटिल

वेलिंगटन, 26 जनवरी | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मैकक्लेनाघन को सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले वन डे मैच में बाईं आंख के नीचे चोट लग गई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अनवर अली की गेंद उनके हेलमेट

Advertisement
Mitchell McClenaghan suffers facial fracture above left eye
Mitchell McClenaghan suffers facial fracture above left eye ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 26, 2016 • 11:42 PM

वेलिंगटन, 26 जनवरी | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मैकक्लेनाघन को सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले वन डे मैच में बाईं आंख के नीचे चोट लग गई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अनवर अली की गेंद उनके हेलमेट में से जाके सीधे उनकी आंख के नीचे लगी, जिससे उनकी आंख के नीचे फ्रैक्चर हो गया। चोटिल होने के कारण मैकक्लेनाघन पाकिस्तान के खिलाफ नेपियर में होने वाला दूसरा वन डे मैच नहीं खेल पाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 26, 2016 • 11:42 PM

मैक्कलेनाघन 31 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी अली की गेंद उनके हेलमेट के ऊपरी हिस्से और जाली के बीच में बने खाली हिस्से में से गुजरती हुई उनकी बाईं आंख के नीचे लगी। गेंद लगने के बाद वह तुरंत मैदान पर गिर गए। दूसरे छोर पर खड़े मैट हेनरी, मैदान पर मौजूद अंपायर, और पाकिस्तान के खिलाड़ी तुरंत उनके पास आ गए।

Trending

टीम के फिजियो ने उनको देखा और उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उनकी आंख के नीचे काफी सूजन भी आ गई थी। मैकक्लेनाघन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनको आंख के ऊपरी हिस्से में टांके भी आए हैं। उन्होंने मैच में गेंदबाजी भी नहीं की।

मैकक्लेनाघन ने हालांकि ट्वीट कर अपनी हालत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "आप सभी का शुक्रिया। सब कुछ ठीक है सिवाय कुछ टूटी हड्डियों के। जीत के लिए बधाई।"

Advertisement

TAGS
Advertisement