Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका T20I और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन समेत 8 खिलाड़ी बाहर,ये बना नया कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को इस लिमिटेड ओवर दौरे के लिए टीम का कप्तान

Advertisement
श्रीलंका T20I और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन समेत 8 खिलाड़ी बाहर,ये बना
श्रीलंका T20I और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन समेत 8 खिलाड़ी बाहर,ये बना (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 23, 2024 • 07:55 AM

श्रीलंका के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को इस लिमिटेड ओवर दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। केन विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के बाद यह न्यूजीलैंड की पहली लिमिटेड ओवर सीरीज है। बता दें कि टी-2- वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद विलियमसन ने कप्तानी छोड़ दी थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 23, 2024 • 07:55 AM

न्यूजीलैंड टीम में पहली बार अनकैप्ड ऑलराउंडर नाथन स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हेय को मौका मिला है। 

Trending

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा है कि सैंटनर को इस सीरीज के लिए अंतरिम कप्तान बनाया गया है और जल्द ही टीम के स्थायी कप्तान के नाम का ऐलान होगा। 

भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें इस सीरीज में नहीं चुना गया है। जिसमें टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, रचिन रविंद्र, टिम साउदी और केन विलियमसन का नाम शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के नाम पर विचार नहीं किया। 

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैक फाउल्केस, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हेय (विकेट कीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग।

श्रीलंका-न्यूजीलैंड टी-20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 मैच - शनिवार, 9 नवंबर, दांबुला

दूसरा टी20 मैच - रविवार, 10 नवंबर, दांबुला

पहला वनडे मैच - बुधवार, 13 नवंबर, दांबुला

दूसरा वनडे मैच - रविवार, 17 नवंबर, कैंडी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

तीसरा वनडे मैच - मंगलवार, 19 नवंबर, कैंडी

Advertisement

Advertisement