Mitchell Starc broke Ravichandran Ashwin Record: सिडनी टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले में स्टोक्स को एक बार फिर पवेलियन भेजते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया। वहीं, इस विकेट के साथ स्टार्क ने भारतीय दिग्गज गेंदबाज को रविचंद्रन अश्विन पीछे छोड़ दिया।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन (सोमवार, 5 जनवरी) को मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड के अनुभवी स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 242 गेंदों में 160 रन ठोके और टीम को पहली पारी में 384 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि इसी बीच दिन का एक बड़ा पल तब आया, जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को शून्य पर आउट कर दिया। स्टोक्स 11 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ ही स्टार्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।