Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) शुक्रवार, 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Series 2025) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क के पास WTC में एक ऐसा खास दोहरा शतक पूरा करने का मौका है, जो कि अब तक दुनिया के सिर्फ दो ही खिलाड़ी कर पाए हैं।
WTC में 200 विकेट: 35 वर्षीय मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज में अगर 9 विकेट चटकाते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे और ये खास दोहरा शतक पूरा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि अब तक सिर्फ नाथन लियोन (219 विकेट) और पैट कमिंस (215 विकेट) ने ही ये कारनामा किया है। बात करें अगर मिचेल स्टार्क की तो उनके नाम 49 WTC मैचों की 95 पारियों में 191 विकेट दर्ज हैं।
WTC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़