मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच में मचाया कहर, नीदरलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक, देखें वीडियो
मिचेल स्टार्क ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली।
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले अच्छी लय में दिखाई दे रहे है। उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर दिखा दिया कि वो आगामी टूर्नामेंट में विपक्षी टीम के लिए खतरा बन सकते है। स्टार्क ने मैक्स ओ'डॉउड, बास डी लीडे और वेस्ले बर्रेसी को आउट करके हैट्रिक ली।
पारी का पहला ओवर करने आये मिचेल स्टार्क ने 5वीं गेंद ओ'डॉउड को इनस्विंगर डाली। ओ'डॉउड इसे खेलने में पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पैड पर जाकर लग गयी। वहीं अंपायर ने ओ'डॉउड को एलबीडबल्यू आउट दे दिया। ओ'डॉउड गोल्डन डक पर आउट हो गए। स्टार्क ने अगली गेंद भी इनस्विंगर डाली और वेस्ले बर्रेसी क्लीन बोल्ड हो गए। स्टार्क ने 0(1) के स्कोर पर उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया। इसके बाद तीसरा ओवर करने आये स्टार्क ने पहली ही गेंद पर डी लीडे को गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
Trending
Max ODowd - 0(1)
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2023
Barresi - 0(1)
Bas De Leede - 0(1)
Hat-trick for Starc....!!!!!!! What a dream start for World Cup Warm-ups. pic.twitter.com/wWvHPb2Ykq
ऑस्ट्रेलिया ने इस वार्म अप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाये। उन्होंने 55(42) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन का योगदान दिया। एलेक्स केरी ने 25 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, बास डी लीडे और लोगान वैन बीक ने हासिल किये। एक विकेट शारिज़ अहमद झोली में डाला।
नीदरलैंड (बल्लेबाजी-12, फील्डिंग-12) की टीम: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, लोगान वैन बीक, रयान क्लेन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, कॉलिन एकरमैन, साकिब ज़ुल्फ़िकार, बास डी लीडे।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया (बल्लेबाजी-13, फील्डिंग-13): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़ाम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, सीन एबॉट।