Advertisement

मिचेल स्टार्क ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 53 साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे महंगा ओवर डालने वाले गेंदबाज बने

England vs Australia 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शुक्रवार (27 सितंबर) को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बारिश के कारण इस...

Advertisement
Mitchell Starc concedes 28 runs in the final over, the most for an Australian bowler in ODI history
Mitchell Starc concedes 28 runs in the final over, the most for an Australian bowler in ODI history (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 28, 2024 • 11:35 AM

England vs Australia 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शुक्रवार (27 सितंबर) को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बारिश के कारण इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 39 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 28, 2024 • 11:35 AM

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आखिरी ओवर करने आए स्टार्क और इंग्लैंड की तरफ से स्ट्राईक पर थे लियाम लिविंगस्टोन। इस ओवर में लिविंगस्टोन ने कुल 28 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौका लगाया। इसके साथ ही स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के 53 साल के वनडे इतिहास में सबसे मंहगा ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

Trending

स्टार्क ने  क्रेग मैकडरमोट, साइमन डेविस, जेवियर डोहर्टी, एडम जाम्पा और कैमरून ग्रीन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक-एक ओवर मे 26 रन दिए हैं। 

बता दें कि इस मुकाबले में स्टार्क बहुत महंगे साबित हुए, अपने कोटे के आठ ओवर में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 70 रन लुटाए। लिविंगस्टोन ने स्टार्क के इस ओवर में सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो लॉर्ड्स में किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज वनडे अर्धशतक है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 186 रन के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। जिसमें लिविंगस्टोन के अलावा कप्तान हैरी बूर्कू ने 87 रन और बेन डकेट ने 63 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.4 ओवर में 126 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ट्रैविस हेड (34) और कप्तान मिचेल मार्श (28) की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद सभी 10 विकेट 58 रन के अंदर ही गिर गए।

Advertisement

Advertisement