Advertisement

IPL 2025 में वापसी न करने पर मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी, बोले– मुझे कोई पछतावा नहीं.. रिटेन हो या नहीं

IPL 2025 के बीच सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट में वापस न लौटने के फैसले पर अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। स्टार्क ने साफ किया कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है।

Advertisement
IPL 2025 में वापसी न करने पर मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी, बोले– मुझे कोई पछतावा नहीं..  रिटेन हो य
IPL 2025 में वापसी न करने पर मिशेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी, बोले– मुझे कोई पछतावा नहीं.. रिटेन हो य (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 06, 2025 • 06:50 PM

IPL 2025 के बीच सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट में वापस न लौटने के फैसले पर अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। स्टार्क ने साफ किया कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है, और उन्होंने यह कदम परिवार व टेस्ट क्रिकेट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए उठाया। IPL के दोबारा शुरू होने के बाद भी उन्होंने वापसी नहीं की, जबकि बाकी खिलाड़ी लौटे थे।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 06, 2025 • 06:50 PM

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क IPL 2025 के आखिरी चरण में टीम के साथ नहीं लौटे थे। अब उन्होंने अपने फैसले के पीछे की वजह बताई है और कहा है कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

दरअसल, 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन को लेकर सुरक्षा अलर्ट के चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद खिलाड़ियों और स्टाफ को दिल्ली भेजा गया, जहां से स्टार्क और उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया लौट गया।

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने पर स्टार्क ने सुरक्षा कारणों से वापसी नहीं की और टेस्ट क्रिकेट की तैयारी में जुट गए। उन्होंने कहा, "मैंने जो फैसला लिया, उस पर मुझे कोई अफसोस नहीं है। मैं टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहता था।" स्टार्क ने माना कि DC चाहे तो उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन न करे या दूसरी फ्रेंचाइज़ी उन्हें साइन न करे, लेकिन वो अपने फैसले के साथ सहज हैं। उन्होंने कहा, “धर्मशाला में जो हुआ, उसने मेरे फैसले में अहम भूमिका निभाई। पंजाब के खिलाड़ी लौटे, लेकिन मैंने और फ्रेजर-मैकगर्क ने न लौटने का फैसला किया।”

Also Read: LIVE Cricket Score

IPL 2025 में स्टार्क ने 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे और पॉवरप्ले से लेकर डेथ ओवर तक बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन उनके न लौटने से दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज़ी कमजोर हो गई और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। 

Advertisement
Advertisement