“स्टार्क” स्टेन और मोर्ने मॉर्केल से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज : जॉर्ज बैली
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बैली ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि स्टार्क विपक्षी टीमों के लिए डेल स्टेन और मोर्ने मॉर्केल
होबार्ट/नई दिल्ली, 11 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बैली ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि स्टार्क विपक्षी टीमों के लिए डेल स्टेन और मोर्ने मॉर्केल से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं।
बैली ने कहा कि इन गर्मियों में स्टार्क एक खतरनाक गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए और आंकड़ें इस बात के गवाह है। उन्होंने पारी के अंतिम 15 ओवरों में अपनी किफायती गेंदबाजी को बरकरार रखते हुए विकेट लेने की क्षमता दर्शाई है। स्टार्क ने इन गर्मियों में 8 वन-डे में बैटिंग पावर प्ले में 33 ओवर गेंदबाजी की और पूरी पारी के दौरान अंतिम 10 ओवरों में गेंदबाजी की तथा 9.29 के औसत से 17 विकेट लिए। उन्हें इन 33.1 ओवरों में सिर्फ 13 चौके-छक्के लगे। गेंदबाजी के लिए कठिन समय में भी उन्होंने अपना जलवा बरकरार रखा।
Trending
इस वर्ल्ड कप में उनका गेंदबाजी औसत और इकानॉमी रेट न्यूजीलैंड के टिम साउदी, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और साउथ अफ्रीका के स्टेन और मॉर्केल से बेहतर रहा। इन सीजन में उन्होंने 15.52 के औसत से 29 विकेट लिए। उन्होंने प्रति ओवर 4.5 रन दिए, जो टीम के औसत 5.4 से कम रहा।