Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है टूर्नामेंट से प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस औऱ जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं। स्टार्क हाल में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज में खेले थे, लेकिन उन्होंने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के गोपनीयता के अनुरोध का सम्मान करते हुए इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी है।
मिचेल मार्श पहले ही बाहर हो चुके हैं औऱ मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के लिए जो प्राऱंभिक टीम चुनी थी, उसमें से 5 स्टार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा और सीन एबॉट को शामिल किया गया है, जबकि कूपर कोनोली को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। वहीं स्टीव स्मिथ को कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाया गया है।
चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने स्टार्क के बारे में कहा, "हम मिच के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं।" स्टार्क श्रीलंका में होने वाले दो वनडे मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। "मिच की इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए उनका बहुत सम्मान किया जाता है।”
Another Aussie Superstar Is Out Of The Champions Trophy!#Australia #ChampionsTrophy #MitchellStarc #PatCummins #JoshHazlewood pic.twitter.com/rb34kRGF87
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 12, 2025