एडिलेड ओवल में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने फील्डिंग में करिश्मा दिखाया। अक्षर पटेल के ताबड़तोड़ शॉट को उन्होंने बाउंड्री पर हवा में लपककर कैच में बदला। स्टार्क का यह शानदार कैच सोशल मीडिया पर भी छा गया और फैंस ने उनकी एथलेटिक फील्डिंग की जमकर तारीफ की।
गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क ने ऐसा कैच लिया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। भारतीय पारी के 45वें ओवर में एडम जाम्पा की गेंद पर अक्षर पटेल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद हवा में उड़ी और ऐसा लगा कि बाउंड्री पार चली जाएगी, लेकिन वहां मौजूद स्टार्क ने गजब का फील्डिंग कौशल दिखाया।
उन्होंने पीछे की ओर दौड़ते हुए पहले गेंद को पकड़ लिया, फिर बैलेंस बिगड़ने पर हवा में रहते हुए गेंद को ऊपर उछाल दिया और खुद को बाउंड्री के अंदर लाकर दोबारा कैच पूरा किया। यह शानदार कैच देखकर टीममेट्स और दर्शक दोनों दंग रह गए।