भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया। 39 साल की मिताली ने 66 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
पहली महिला कप्तान
मिताली महिला वनडे क्रिकेट की पहली कप्तान बन गई है, जिन्होंने वनडे में पचास बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। पिछली 12 पारियों में उन्होंने आठवीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 33 बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी।
Mithali Raj becomes the first ever captain to reach 50 fifty-plus scores in Women's ODIs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 24, 2022
Most 50+ scores as captain:
50 - Mithali Raj
33 - Charlotte Edwards
29 - Belinda Clark
28 - Suzie Bates
23 - Meg Lanning #NZvIND