39 साल की मिताली राज ने मचाया धमाल, वनडे में ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला कप्तान बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया। 39 साल की मिताली ने 66 गेंदों में छह चौकों की मदद
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया। 39 साल की मिताली ने 66 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
पहली महिला कप्तान
Trending
मिताली महिला वनडे क्रिकेट की पहली कप्तान बन गई है, जिन्होंने वनडे में पचास बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। पिछली 12 पारियों में उन्होंने आठवीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 33 बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी।
Mithali Raj becomes the first ever captain to reach 50 fifty-plus scores in Women's ODIs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 24, 2022
Most 50+ scores as captain:
50 - Mithali Raj
33 - Charlotte Edwards
29 - Belinda Clark
28 - Suzie Bates
23 - Meg Lanning #NZvIND
अनोखा अर्धशतक किया पूरा
रन चेज करते हुए मिताली की कप्तानी में यह भारत की 50वीं जीत है। वह पहली कप्तान हैं जिन्होंने 50 सफल रन चेज मे टीम की कप्तानी की है। इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिनकी कप्तानी में 45 बार इंग्लैंड ने सफल रन चेज किया है।
Captains to win most Women's ODI matches while chasing:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 24, 2022
50 - Mithali Raj
45 - Charlotte Edwards
33 - Meg Lanning
31 - Belinda Clark
22 - Suzie Bates
Mithali becomes the first player to captain a team to 50 successful chases.#NZvIND
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने चार ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। मिताली के अलावा स्मृति मंधाना ने 71 रनों और हरमनप्रीत कौर 63 रनों की पारी खेली। हालांकि वनडे सीरीज पर मेजबान न्यूजीलैंड ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।