Advertisement
Advertisement
Advertisement

39 साल की मिताली राज ने मचाया धमाल, वनडे में ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला कप्तान बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया। 39 साल की मिताली ने 66 गेंदों में छह चौकों की मदद

Advertisement
39 साल की मिताली राज ने मचाया धमाल, वनडे में ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला कप्तान बनीं
39 साल की मिताली राज ने मचाया धमाल, वनडे में ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला कप्तान बनीं (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2022 • 12:10 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वींसटाउन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया। 39 साल की मिताली ने 66 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2022 • 12:10 PM

पहली महिला कप्तान

Trending

मिताली महिला वनडे क्रिकेट की पहली कप्तान बन गई है, जिन्होंने वनडे में पचास बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। पिछली 12 पारियों में उन्होंने आठवीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।  उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 33 बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी। 

अनोखा अर्धशतक किया पूरा

रन चेज करते हुए मिताली की कप्तानी में यह भारत की 50वीं जीत है। वह पहली कप्तान हैं जिन्होंने 50 सफल रन चेज मे टीम की कप्तानी की है। इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिनकी कप्तानी में 45 बार इंग्लैंड ने सफल रन चेज किया है। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने चार ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। मिताली के अलावा स्मृति मंधाना ने 71 रनों और हरमनप्रीत कौर 63 रनों की पारी खेली। हालांकि वनडे सीरीज पर मेजबान न्यूजीलैंड ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। 
 

Advertisement

Advertisement