मिताली राज ने ठोका लगातार 5वां अर्धशतक, ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार (21 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मिताली ने 107 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार (21 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मिताली ने 107 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली।
मिताली दुनिया की पहली क्रिकेटर (पुरुष और महिला) बन गई हैं, जिन्होंने लगातार पांच वनडे पारियों में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है, जब टीम का कोई अन्य खिलाड़ी इन सभी पारियों में अर्धशतक नहीं जड़ पाया।
Trending
मिताली ने इससे पहले लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 79 रन, ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 72 रन, टॉन्टन ने इंग्लैंड के खिलाफ 59 रन और वॉरसेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी।
Mithali Raj is the first ever player to score 50+ runs in 5 consecutive ODI innings (men/women) without any teammate reaching fifty in all these innings.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 21, 2021
79* v SA at Lucknow
72 v ENG at Bristol
59 v ENG at Taunton
75* v ENG at Worcester
61 v AUS at Mackay#AUSvIND
इसके अलावा मिताली ने अपने 20000 करियर (फर्स्ट क्लास+लिस्ट ए+टी-20) रन पूरे कर लिए हैं। 38 साल की मिताली ने साल 1999 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
मिताली के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। उनके अलावा याशिका भाटिया ने 35 रन और रिचा घोष ने नाबाद 32 रन की पारी खेली।
Congratulations Mithali Raj for completing 20000 career runs (FC+List A+T20s combined). She has been India's run machine since 1999 & is still going strong @M_Raj03
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) September 21, 2021